Twitter Down सर्वर डाउन होने से दुनियाभर में यूजर्स हुए परेशान: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के यूजर्स को गुरुवार सुबह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक, ट्विटर सर्वर डाउन होने के कारण यूजर्स को एरर मैसेज आए। हालांकि बाद में सेवाएं बहाल हो गईं। इससे पहले यूजर्स अपने आप लॉग आउट हो गए और लॉगिन नहीं कर पाए। मोबाइल और डेस्कटॉप, दोनों जगह साइट डाउन रही। दुनियाभर से यूजर्स अपने लॉगिन को एक्सेस नहीं कर पाने की शिकायत करते रहे। कुछ लोगों को साइट ओपन करने पर यह संदेश मिला कि ट्विटर ने अपनी क्षमता को पार कर लिया है। भारत में भी यूजर्स को यही परेशानी आ गई। एलन मस्क के कंपनी के सीईओ बनने के बाद से यह तीसरी बार ट्विटर डाउन हुआ है।