UGC ने किया अतिथि विद्वानों की भर्ती हेतु सर्कुलर जारी, पढ़ें यह जरूरी जानकारी

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को दिसंबर के महीने में अतिथि विद्वानों की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं

The University Grants Commission (UGC) ने MP के सभी शासकीय एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी के कॉलेजों को दिसंबर के महीने में अतिथि विद्वानों की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। इस हेतु आज एक जरुरी सर्कुलर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जारी किया गया है। आप भी अतिथि विद्वान बनने के इच्छुक हैं तो जरूर पढ़ें।

असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी ओपन होगी। 

-1 जनवरी 2022 की स्थिति में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। यानी दिसंबर के महीने में मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर गेस्ट फैकल्टी और प्राइवेट कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी ओपन होगी।

31 दिसंबर से पहले सभी यूनिवर्सिटी

– विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गाइडलाइन का पालन करने हेतु सर्कुलर जारी किया है। यूजीसी ने 31 दिसंबर से पहले सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की स्थिति की जानकारी मांगी है। निर्धारित किया गया है कि दिसंबर के महीने में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। ताकि जनवरी 2022 से नियमित कक्षाओं का संचालन गाइडलाइन के अनुसार किया जा सके।
पहले चरण में शिक्षकों की नियुक्ति करने का कहा
– नई शिक्षा नीति लागू करने के बाद यूजीसी ने अब उच्च शिक्षा की गुणवत्ता की दिशा काम शुरू कर दिया है। कालेज-विवि में रिसर्च, टीचिंग स्टाफ, तकनीकी का स्तर बढ़ाने में लगे हैं। पहले चरण में शिक्षकों की नियुक्ति करने का कहा है। कोरोना के चलते सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में अतिथि विद्वान और असिस्टेंट प्रोफेसर की संख्या कम कर दी थी।
12 साल से शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में 12 साल से शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं हुई हैं। इन दिनों 220 नियमित व स्ववित्त शिक्षकों और 47 पद बैकलाग के खाली पड़े हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगस्त में बैकलाग पदों के लिए आवेदन बुलवाए थे। लगभग 450 शिक्षकों ने दिलचस्पी दिखाई है। सितंबर से आवेदनों की स्क्रूटनी चल रही है, मगर इंटरव्यू अभी तक शुरू नहीं हुए हैं।
Exit mobile version