HOMEKATNI

Ujjain के व्यापारी ने खाते में जमा करा लिए 11 लाख फिर मुकर गया बीज देने से

ujjain के व्यापारी ने खाते में जमा करा लिए 11 लाख फिर मुकर गया बीज देने

उज्जैन के व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज

कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर के पास स्थित एक  बीज का व्यवसाय करने वाले दुकान संचालक से उज्जैन के एक व्यवसायी ने 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत पर उज्जैन के व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घंटाघर स्थित सुहाने बीज भंडार दुकान संचालक श्याम सुहाने ने पुलिस को बताया कि उज्जैन के संजना सीड्स एंड बायोटेक वृंदावन धाम संत वेयर हाउस के प्रोपाराइटर जितेंद्र सिंह से दो सौ टन धान का प्रमाणित बीज खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया गया था।

और तो और एडवांस में लिया पेमेंट

जिसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का खाता नंबर उसके द्वारा दिया गया। एडवांस में रुपए मांगे गए। जिस पर उसके द्वारा बताए गए खाते में अलग-अलग किस्तों में उसके 11 लाख रुपए जमा करा दिए गए। बावजूद इसके अब तक धान का बीज नहीं भेजा गया है।

फरियादी ने कई बार बीज भेजने के लिए कहा, लेकिन हर बार भेजने का आश्वासन ही दिया गया। धान का बीज अब तक नहीं भेजा गया। जितेंद्र सिंह न तो धान का बीज भेज रहा है और न ही रुपए वापस कर रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जितेंद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button