Ujjwala Yojna 2.0: केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत देश के तमाम घरों को धुंआ रहित रसोई यानी एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराया गया था, जिसका फायदा देश के करोड़ों परिवार ने उठाया था। अब इस योजना के तहत सरकार ने इसके साथ परिवार को एक नई सुविधा देने का फैसला किया है। सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि योजना के तहत लाभार्थी को गैस कनेक्शन के साथ-साथ गैस का चूल्हा भी दिया जाए। इसके साथ ही पहली बार भरा हुआ सिलेंडर भी फ्री मिलेगा।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी को गैस कनेक्शन के साथ-साथ गैस चूल्हा और साथ ही प्रथम बार भरा हुआ सिलेंडर भी दिया जाएगा। उज्ज्वला योजना के पहले संस्करण में केन्द्र सिर्फ एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराती थी, जिसके माध्यम से लाभार्थी परिवार स्टोव और सिलेंडर के लिए बिना ब्याज के लोन ले सकते थे।
जानकारी के लिए आपको बतादें कि करीब 5 साल यूपी चुनावों से पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 मई 2016 को राज्य के बलिया जिले में इस योजना का पहला संस्करण उज्ज्वला 1.0 लाॅन्च किया था। अब इस योजना का नया संस्करण उज्ज्वला 2.0 यूपी राज्य के महोबा जिले से लाॅन्च किए जाने की खबर है। इस नए संस्करण के तहत लाभार्थी को 800 रूपए से अधिक की कीमत वाला सिलेंडर और एक स्टोव मुफ्त में उपभोक्ताओं को दिए जाने की उम्मीद है, जिसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2021-22 में एक करोड़ नए लाभार्थियों के लिए योजना का विस्तार करने की घोषणा की थी।
निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा था कि ‘‘उज्ज्वला योजना, जिसने 8 करोड़ परिवारों को लाभान्वित किया है, अब 1 करोड़ से अधिक और लाभार्थियों को कवर करने के लिए विस्तार किया जाएगा। इस बार इस योजना में आवेदन का प्रावधान किया गया है। जिसके तहत एसीसी और एसटी से संबंधित गरीब परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदकों को केवाईसी के लिए एक फाॅर्म भरना होगा, जिसके लिए किसी नोटरी के हलफनामों की जरूरत नहीं होगी। अगर आवेदन के पास निवास प्रमाण पत्र नहीं होगा तो उन्हें सेल्फ डिक्लेरेशन का विकल्प दिया जाएगा। आवेदन के लिए गैस कंपनी या फिर काॅमन सर्विस सेंटर की वेबसाइट से ऑनलाइन किया जा सकेगा।
-
आउट सोर्स कर्मचारियों की 07 सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन -
विधायक एवं निगमाध्यक्ष की मौजूदगी में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ -
राजस्व महाअभियान के अंतर्गत जिले के गांव – गांव में लगाए जा रहे शिविर -
स्वरोजगार स्थापित करने विद्यार्थी जैविक खेती अपनाएं: डॉक्टर बाजपेई -
मध्य प्रदेश में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को किया गया टैक्स फ्री -
विद्यार्थियों को जैविक खेती के सिद्धांत एवं प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया -
श्री बजरंग कटायेघाट मेला में हास्य.व्यंग्य गीत.गजलों से कवियों ने बांधा समां,रासलीला, नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा