कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एस.डी.ओ.पी. अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में अपराधों में अंकुश लगाने हेतु धरपकड़ अभियान के चलते दिनांक 19.06.2024 को रात्रि गश्त के दौरान झंडा चौक उमरियापान में मुखिबर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि डूंडी तरफ से एक काले रंग की मोटर साईकिल क्र. MP21MK4252 का चालक मोटर साईकिल में पीछे दो प्लास्टिक की हल्की पीले रंग की बोरिया बाधे हुये बोरियो में शराब लिये उमरियापान तरफ आ रहा प्राप्त मुखबिर सूचना पर पुलिस बल को साथ लेकर सूचना तस्दीक हेतु डूंडी तरफ रवाना होने पर ग्राम हरदी नहर के पास (नर्मदा मंदिर हरदी नहर के पास) मुखबिर के बताये अनुसार एक काले रंग की मोटर साईकिल का चालक अपनी मोटर सायकल में बोरिया बांधे तथा पीठ में एक पिठ्टू बैग लिये उमरियापान तरफ आते दिखा जिसे हमराही स्टाफ व साक्षीगणों की मदद से रोका गया तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेन्द्र दुबे पिता स्व. रामदत्त दुबे उम्र 34 साल निवासी ग्राम पिडरई थाना ढीमरखेडा जिला कटनी का बताया जिससे पूछताछ पर बोरियो के अंदर देशी मदिरा प्लेन शराब के पाव व पिट्ठू बैग में भी देशी मदिरा प्लेन के पाव रखे होना बताया, जो बोरियो को मोटर साईकिल से नीचे उतार कर चैक किया जो एक हल्की पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी को चैक किया जिसमें 150 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब (प्रत्येक पाव में 180 एम.एल.शराब) एवं दूसरी हल्की पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी को चैक किया गया जिसमें 150 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब (प्रत्येक पाव में 180 एम.एल.शराब) एवं पिट्ठू बैग को चैक किया गया जिसमें 18 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 318 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब (57 लीटर 240 एम.एल.) कीमती 25440 रुपये की मिली आरोपी के कब्जे में अधिक मात्रा में अवैध शराब मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये थाना उमरियापान पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जप्तशुदा मशरूकाः-
हीरो कंपनी की पैशन प्रो मो. सा. क्र. MP21MK4252, 318 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 25440 रुपये की।
विशेष भूमिका:- उप निरी. सिद्धार्थ राय थाना प्रभारी, स.उ.नि. कोदूलाल दाहिया, स.उ.नि. गोपाल सिंह राजपूत,
प्र.आर. 757 आशीष मेहरा, आर. 264 मोहन मुवेल, आर. 292 अजय तिवारी, आर. 645 योगेश पटेल, चालक आर.
231 रोहित झारिया की विशेष भूमिका रही।