मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांन्तर्गत जिले के 200 वरिष्ठ नागरिक कर सकेंगे रामेश्वरम् की यात्रा, आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर

कटनी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 15 दिसंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 तक रामेश्वरम तीर्थ यात्रा हेतु कटनी जिले के लिए 200 बर्थ आवंटित की गई है। यह ट्रेन कटनी से 15 दिसंबर को तीर्थयात्रियों को लेकर जबलपुर होते हुए रामेश्वरम के लिए रवाना होगी तथा 20 दिसंबर को जबलपुर होते हुए कटनी वापस आएगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रामेश्वरम यात्रा हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024 निर्धारित है।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत द्वारका यात्रा हेतु आवेदन प्राप्त करने के हेतु शहरी क्षेत्र में नगर निगम स्तर पर आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी एवं ग्रामीण व ब्लॉक स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जनपद स्तर पर समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से संबंधित अधिक जानकारी व नियम आवेदन पत्र बेवसाईट कीं armasva.mp.gov.in से भी डाउनलोड किए जा सकते है। योजना के तहत टिकट के वितरण के दौरान संबंधित कर्मचारी द्वारा पात्र व्यक्ति को ही टिकट वितरण करने, यात्रा हेतु इच्छुक आवेदन से प्राप्त आवेदन में समग्र आई.डी, वोटर आई.डी, आधार कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर श्री यादव ने नोडल अधिकारियों को आवेदन पत्रों की सूची निर्धारित प्रारूप मे 60 वर्ष से अधिक आयु के पति पत्नी महिला को 2 वर्ष की छूट रहेगी, 60 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक स्वयं एवं 65 वर्ष की अधिक आयु के आवेदक जो सहायक ले जाना चाहते है की सहायक सहित पृथक-पृथक जानकारी निर्धारित प्रारूप में 28 नवंबर तक प्रेषित करने के निर्देश दिए है।

Exit mobile version