HOME

दिगम्बर जैन समाज पंचायत एवं सकल जैन समाज के तत्वावधान में एक संत अरिहंत सा सर्वधर्म विनयांजलि सभा का हुआ आयोजन

कटनी। महा श्रमण युग शिरोमणि राष्ट्र संत श्री श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के समतापूर्वक समाधि पर एक संत अरिहंत सा सर्वधर्म विनयांजलि सभा का आयोजन दिगम्बर जैन समाज पंचायत एवं सकल जैन समाज के तत्वावधान स्थानीय साधुराम हाई स्कूल परिसर में किया गया।

आज 25 फरवरी रविवार को देश विदेश में एक साथ एक समय पर सर्वधर्म विनयांजलि सभा का आयोजन कर कीर्तमान स्थापित किया गया। इस अवसर पर विनयांजलि निकिता जैन, रागिनी जैन, नीता जैन द्वारा एवं आचार्य श्री के समक्ष दीप प्रज्वलन पंचायत महासभा अध्यक्ष संजय जैन, समाजसेवी दादा संतोष कुमार मालगुजार के साथ श्रेस्ठ जनों द्वारा किया गया। इस मौके पर आचार्य श्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ ही आचार्य श्री से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाए।

उपस्थित जनों ने अपने उदबोधन में कहा कि जैन जगत के सूर्य आचार्य विद्या सागर जी महाराज अमर रहेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, समाजसेवी एम जे एस लाम्बा, ब्रम्हकुमारी आश्रम सिविल लाइन से लक्ष्मी बहन, चाणक्य ब्राम्हण महासभा से रमाकांत दीक्षित पप्पू, एड मिथलेश जैन, अवकाश जायसवाल, पवन मित्तल, राजू अग्रवाल, भगवान दास माहेश्वरी, मनीष गेई, मौसूफ़ अहमद बिटटू, किशन शर्मा एडवोकेट, नंदू खंताल, एम जे एस लाम्बा, विजय गोखल, अनिल गोलछा, राजू शर्मा, प्रेम प्रकाश दीक्षित, अमित साहू, चमन लाल आनन्द, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, समिति के सदस्यों, बजरंग दल के पदाधिकारियों, जैन समाज के सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए अपनी भावांजलि अर्पित की।

विनयांजलि कार्यक्रम का संचालन दीपू जैन एवं आभार जैन पंचायत समिति अध्यक्ष संजय जैन एवं डॉ संदीप जैन द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button