मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत बुधवार को 10 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित

प्रदान की गयी  प्रमुख विभागों की 63 योजनाएं और 45 सेवायें

कटनी मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले में रोजाना आयोजित किये जा रहे शिविरों की श्रृंखला में बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों की 10 ग्राम पंचायतों तथा में शिविर का आयोजन किया जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किये जाकर हितलाभ का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले में 26 जनवरी 2025 तक शिविरों का आयोजन किया जाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख विभागों की 63 योजनाएं और 45 सेवाएं अलग-अलग हितग्राही मूलक योजनाएं और अलग-अलग महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की जा रहीं है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का उद्देश्य शासकीय योजनाओं के आवेदन करने से छूटे हितग्राही या जो लोग अभी तक इन सेवाओं से या इन योजनाओं के लाभ मिलने से वंचित रह गए हैं, उन सबकी पहचान कर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना है। इसके लिए ग्राम वार, वार्ड वॉर लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं।

10 ग्राम पंचायतों में लगे शिविर

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के तहत बुधवार को आयोजित होने वाले शिविरों में जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत मझगवां, खम्हरिया सहित जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत इटौली और गौरा, जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत झलवारा व पडरिया में शिविरों का आयोजना किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत बरजी एवं पपरिया परौहा सहित जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत मेहगांव व कलहरा में शिविर का आयोजन किया जाकर शिविर में उपस्थित नागरिकों को हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी प्रदान की जाकर उनसे आवेदन प्राप्त किये गए।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा है केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित यदि किसी भी आवेदक को पात्रता होने के बावजूद योजनाओं का लाभ नहीं मिला हो, तो शिविर के दौरान इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिल सके इस हेतु गठित दल द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे आवेदन प्राप्त किये जाकर शासन द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार हितलाभों का वितरण सुनिश्चित किया जा सके।

Exit mobile version