कटनी। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति एंव सतना समरिटन हास्पिटल दोंनो के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व मे निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कटनी जिले को मोतियाबिन्द मुक्त बनाना है इस आयोजित नेत्र शिविर में सतना हास्पिटल डॉ जितेन्द्र शुक्ला,डॉ अरूण आर्या, एंव कटनी मुख्य चिकित्सालय नवीन संजीवनी प्रभारी डॉ अरुण शुक्ला, सिस्टर अंशी दुबे द्वारा उक्त शिविर मे लगभग 200 लोगो के नेत्रों की जांच-पड़ताल कर उन्हे स्वास्थ्य संबंधित सर्दी-जुकाम ,सिरदर्द,कमर दर्द,बुखार खांसी की निशुल्क दवा दी गई और डॉ जितेन्द्र शुक्ला द्वारा महिलाओ और पुरूष बच्चों के नेत्रों की जांच कर उन्हे निशुल्क चश्मे और आई ड्राप दी गई।
उक्त अवसर पर नेत्र जांच-पड़ताल पर पांच लोग मोतियाबिन्द पाये गये जिन्हे निःशुल्क सतना समरिटन हास्पिटल उनका निशुल्क आपरेशन कर उनके रहने खाने का भी निःशुल्क इंतजाम किया जायेगा और उसी वाहन से उन्हे नवीन संजीवनी हास्पिटल पर छोड दिया जावेगा इस अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों और बच्चो को अपने जीवन को सुखमय बनाए रखने और आसपास गंदगी को ना फैलाये रखने के लिए प्रेरित किया और कुछ भी खाने पीने से पहले अपने हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोकर खान-पान का ध्यान केंद्रित किया इस दौरान विशेष सराहनीय सहयोग सतना समरिटन हास्पिटल सहायक वीरेंद्र सिंह, नवीन संजीवनी हास्पिटल सहायक आदित्य सिंह,विनोद जाटय, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी,आंगन बाडी आशा कार्यकर्ता गौरी गोस्वामी, श्रीमति साविता चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग-बाग की उपस्थित मे निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ..।