कटनी। युवाओं को उद्योगों की वर्तमान की जरूरत के मुताबिक विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित करने तथा उन्हें रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप कटनी जिले में लक्ष्य से अधिक युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया है। कटनी जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 95 के विरुद्ध 251 युवाओं ने अब तक पंजीयन कराया है।
विदित हो कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इन्टर्नशिप प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत एक साल की इन्टर्नशिप अवधि में प्रतिमाह 5 हजार रूपये का स्टॉयफंड दिया जायेगा और प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 6 हजार रूपये एकमुश्त दिये जायेगें।