Unlock News: CM शिवराज ने विवाह सहित सभी मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या का प्रतिबंध हटाया
CM शिवराज ने विवाह सहित सभी मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या का प्रतिबंध हटाया
Unlock News मध्यप्रदेश में CM शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने विवाह समारोहों सहित अन्य मांगलिक कार्यों में मेहमानों की संख्या के कोविड गाइडलाइन के तहत प्रतिबंध को हटा लिया। सीएम ने सभी प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं एवं कहा कि
प्रदेश में कोरोना अब नियंत्रण में है, अतः कल बसंत पंचमी के पावन अवसर से विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या का प्रतिबंध हटाया जा रहा है। आपसे अपील है #COVID19 से बचाव हेतु सावधानियों का पालन करते रहें :CM
सभी प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
प्रदेश में कोरोना अब नियंत्रण में है, अतः कल बसंत पंचमी के पावन अवसर से विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या का प्रतिबंध हटाया जा रहा है। आपसे अपील है #COVID19 से बचाव हेतु सावधानियों का पालन करते रहें :CM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 4, 2022
मध्यप्रदेश में कोरोना के केस कम होने लगे हैं, लेकिन मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। 24 घंटे में प्रदेश में 9 मौतें हुई है, जिसमें इंदौर के तीन संक्रमित शामिल हैं। यहां 892 नए केस आए हैं। भोपाल में 1288, जबलपुर में 446 और ग्वालियर में 129 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में 6516 नए मामले आए हैं, जबकि एक दिन पहले 7430 नए पॉजिटिव मिले थे और 10 मौतें प्रदेशभर में हुई थीं। बता दें कि तीसरी लहर में 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11 हजार 274 केस मिले थे। इसके बाद नए केस में कमी आने लगी।