UP DGP मुकुल गोयल को हटा दिया गया है। उन्हें सिविल डिफेंस डीजी बनाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश में लिखा गया है कि शासकीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण श्री गोयल को हटाया गया है।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह बड़ा फैसला लेते हुए अपने मंसूबे जता दिए हैं कोई भी अधिकारी लापरवाही ना बरतें। गोयल पर शासकीय कार्य मे अवहेलना का भी आरोप लगाया है ।
योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूपी पुलिस के महानिदेशक (DGP) मुकुल गोयल को हटा दिया है. उन्हें शासकीय कार्यों की अवहेलना करने और विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के चलते डीजीपी पद से हटाया गया है. उन्हें अब डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक, DG इंटेलिजेंस डीएस चौहान यूपी के नए डीजीपी हो सकते हैं.
news updating..