UP Election UP में किस सीट पर कब होंगे विधान सभा चुनाव, जानिए हर शहर की वोटिंग डेट

UP में किस सीट पर कब होंगे विधान सभा चुनाव, जानिए हर शहर की वोटिंग डेट

UP Election उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधान सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. इसके बाद हर सीट के हिसाब से फुल शेड्यूल को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. बता दें कि यूपी में सभी 7 चरणों में वोटिंग होनी है.

कौन से चरण की वोटिंग कब?

पहला चरण- 10 फरवरी
दूसरा चरण- 14 फरवरी
तीसरा चरण- 20 फरवरी
चौथा चरण- 23 फरवरी
पांचवां चरण- 27 फरवरी
छठा चरण- 3 मार्च
सातवां चरण- 7 मार्च

14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान सभा में कुल 403 विधायकों की जगह होती है. मौजूदा योगी सरकार का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो जाएगा. ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है.

Exit mobile version