HOMEज्ञानराष्ट्रीय

UP Halchal: भाजपा नेता ने मुस्लिमों को बताया लैला, कहा- उनके लिए कई मजनूं तैयार, ओवैसी ने दिया जवाब

 UP Halchal:  ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी एक टीवी डिबेट में आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने खुलकर कई मसलों पर अपनी बात रखी। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मुसलमानों को लैला बताया। कहा कि इस लैला के लिए कई मजनूं खड़े हैं। त्रिवेदी के इस बयान पर ओवैसी ने जवाब दिया। पढ़िए दोनों में क्या-क्या बातें हुईं?

भाजपा प्रवक्ता ने क्या कहा?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण पर टिप्पणी की। कहा, ‘यहां मुस्लिमों की स्थिति लैला की तरह हो गई है और उनके सामने कई मजनूं खड़े हैं। एक समाजवादी पार्टी है जो मुस्लिमों से कहती है कि मेरा कारनामा तो देख, मैंने गोली चलवाई थी। एक मजनूं कांग्रेस है। कांग्रेसी कहते हैं कि मैं तेरा आशिक पुराना… वो तो देख और अब एक ये (असदुद्दीन ओवैसी) आ गए हैं। ये कहते हैं कि मेरा खानदानी घराना तो देख…। ये लोग आपस में ही प्रतियोगिता कर रहे हैं कि कौन मुस्लिमों का खास है? ‘

ओवैसी ने क्या जवाब दिया?
सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया। कहा, ‘हां… हम लैला हैं और इन सबके (भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस) लैला हैं। इनका बगैर हमारा नाम लिए काम नहीं बनता है।’ ओवैसी ने 15 जुलाई को ही एक रैली को संबोधित करते हुए खुद को लैला बताया था। कहा था, ‘सीएम योगी आदित्यनाथ हर टीवी के इंटरव्यू में ओवैसी के मजनूं बन चुके हैं और अपनी लैला को याद करते हैं।’

 

Related Articles

Back to top button