UP Spurious Liquor Case: देसी शराब ने एक बार फिर कई लोगों की जान ली है। यूपी विधानसभा चुनाव के बीच आजमगढ़ में एक सरकारी दुकान से खरीदी शराब (Liquor) पीने के बाद 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में हाहाकार मच गया है। ये मामला अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे का है। मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी दुकान की शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान 9 लोगों ने दम तोड़ दिया। अभी मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में शराब ठेके के सेल्समैन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और नाराज लोगों ने दोपहर दो बजे पटेलनगर के पास माहुल-अंबारी मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा देने और ठेका बंद कराने की मांग उठाई।कई घंटों की मशक्कत के बाद एसडीएम फूलपुर ने ठेका बंद कराने और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।