UPSC Recruitment 2023: 7वें सीपीसी स्केल में यूपीएससी की 100 से ज्यादा वैकेंसी, जानिए पूरी डीटेल

UPSC Recruitment 2023: 7वें सीपीसी स्केल में यूपीएससी की 100 से ज्यादा वैकेंसी,

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साइंटिस्ट ‘बी’, डिप्टी कमीश्नर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 14 जनवरी से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन दिया जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर 100 से ज्यादा रिक्त पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 02 फरवरी 2023 है.

UPSC Vacancy 2023: देखें वैकेंसी डिटेल्स, आयु सीमा और पे स्केल
उपायुक्त (बागवानी), कृषि और किसान कल्याण विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय: 1 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 12.
आयु सीमा: 50 वर्ष.

प्लांट प्रोटेक्शन, क्वारंटाइन एंड स्टोरेज निदेशालय, फरीदाबाद, कृषि और किसान कल्याण विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में सहायक निदेशक (टॉक्सिकोलॉजी): 1 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल 10.
आयु सीमा: 35 साल.

रबर बोर्ड, कोट्टायम, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में रबड़ उत्पादन आयुक्त: 1 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 13.
आयु सीमा: 50 वर्ष.

नेशनल टेस्ट हाउस में वैज्ञानिक ‘बी’ (गैर-विनाशकारी), उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय: 1 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 10.
आयु सीमा: 35 साल.

नेशनल टेस्ट हाउस में वैज्ञानिक अधिकारी (इलेक्ट्रिकल), उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय: 1 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 08.
आयु सीमा: 33 साल.

मत्स्य अनुसंधान जांच अधिकारी, मत्स्य विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय: 1 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 10.
उम्र: 40 साल.

भारत के रजिस्ट्रार जनरल, गृह मंत्रालय के कार्यालय में जनगणना संचालन (तकनीकी) के सहायक निदेशक: 6 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 10.
आयु सीमा: 35 साल.

भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त, गृह मंत्रालय के कार्यालय में सहायक निदेशक (आईटी): 4 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल 10.
आयु सीमा: 35 साल.

केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक ‘बी’ (विष विज्ञान), फॉरेंसिक विज्ञान सेवा निदेशालय, गृह मंत्रालय: 1 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 10.
आयु सीमा: 35 साल.

केंद्रीय मृदा और सामग्री अनुसंधान स्टेशन, नई दिल्ली, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय में वैज्ञानिक ‘बी’ (सिविल इंजीनियरिंग): 9 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 10.
आयु सीमा: 35 साल.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 67 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 06.
आयु सीमा: 30 साल.

राजभाषा विंग, विधायी विभाग, कानून और न्याय मंत्रालय में डिप्टी लेजिस्लेटिव काउंसिल (हिंदी शाखा): 3 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 12.
आयु सीमा: 50 वर्ष.

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खान मंत्रालय में सहायक अभियंता ग्रेड- I: 4 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 08.
आयु सीमा: 30 साल.

वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, पर्यावरण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार: 2 पद
वेतनमान: 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल- 11.
उम्र: 40 साल.

शैक्षिक योग्यता
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “सभी आवेदकों को पद की आवश्यकताओं और विज्ञापन में निर्धारित अन्य शर्तों को पूरा करना होगा.” आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Exit mobile version