uttarakhand bus accident। क्षेत्रीय सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा ने दुख जताते हुए उत्तराखंड में की इस ह्रदय विदारक घटना पर पीड़ितों को हर सम्भव मदद के लिए उत्तराखंड शासन तथा मुख्यमंत्री से बात की है।
श्री शर्मा ने कहा कि पन्ना क्षेत्र के तीर्थयात्रियों के साथ हादसे के बाद उत्तराखंड प्रशासन रेस्क्यू में जुटा है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को बचाने की हर सम्भव कोशिश जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह से बात की तथा लगातार संपर्क में है। श्री शर्मा ने कहा कि हम सभी लगातार पीड़ितों तथा प्रशासन के सम्पर्क में है। श्री शर्मा ने कहा कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां के प्रभारी मंत्री स्वयं बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता है अधिक से अधिक लोगों को बचाने की।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार से सुबह 10:00 बजे चली थी। लेकिन यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। बस में 28 लोग सवार थे। इस बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक का ग्रीन कार्ड जारी किया गया है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डॉक्टर्स एवं एम्बुलेंस को घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए। फिलहाल 3 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी ने NDRF और आपदा क्यूआरटी टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए हैं।