Vande Bharat Train गुजरात महाराष्ट्र मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने वाली भैंसों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. RPF पशु मालिकों की गिरफ्तारी को लेकर अब पुलिस की मदद ले रही है।
गुरुवार सुबह को गुजरात में ट्रेन से भैंसों की एक झुंड से टकरा गई थी. इस दुर्घटना में ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. हादसा गैरतपुर और वटवा स्टेशन के बीच हुआ था. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर स्टेशनों के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार सुबह मुंबई से रवाना हुई थी, तभी ट्रैक पर कुछ भैंसें ट्रेन की चपेट में आ गई थीं.
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल रेलवे के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार जयंत ने कहा कि आरपीएफ ने भैंसों के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि, मालिकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वटवा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो रेलवे के किसी भी हिस्से में अनधिकृत प्रवेश और उसकी संपत्ति के दुरुपयोग से संबंधित है.