कटनी। शासकीय महाविद्यालय बड़वारा ,जिला -कटनी( मध्य प्रदेश) में भारतीय ज्ञान परंपरा के त्रैमासिक कैलेंडर अंतर्गत -अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया।इसके उपलक्ष्य में संगोष्ठी ,भाषण, प्रश्न मंच एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.रोशनी पाण्डेय द्वारा की गई एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. लवकुश सिंह ने “भारतीय भाषाएं एवं भारतीय ज्ञान परंपरा”विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रमों के कार्यक्रम प्रभारी डॉ.राजेश कुमार एवं संचालन कर्ता- डॉ सुजीत सिंह, अन्य शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ भी महाविद्यालय में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।