जेसीआई व लता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में देश की विभिन्न प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

कटनी। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया और लता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में देश की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम कान्सटीट्यूशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणिपुर के महाराजा राज्य सभा सासंद सनाजाओबा लैशेमबा व आचार्य अनुरूद्धाचार्य जी महाराज रहे।

इस दौरान जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अनुराग सक्सेना ने पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर एक पत्र राज्य सभा सासंद जी को सौंपा। जिस पर उन्होने आश्वासन दिया कि इस मांग को वह सदन में रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन लता फाउंडेशन के डा0 पंकज खटबानी जी ने किया।

प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। देश की विभिन्न प्रतिभाओ को और अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना ही संस्था का उद्देश्य है। इस दौरान एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकार्ड की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। पुरस्कृत होने बालों मे डॉ वैखोम रोशनी देवी (मणिपुर), डॉ. देवाराम पंवार (बाड़मेर), सुधा गौतम (बबराला, उत्तर प्रदेश), मोहित कुमार भारती (नई दिल्ली), गिरीश कुमार वीएन (बेंगलुरु), मास्टर वायु पारसरामका (गुवाहाटी) मुकेश गुप्ता (जयपुर), आशीष अवस्थी (नोएडा), डॉ डी. आर. उपाध्याय (नेपाल), मास्टर धीर पारसरामका (गुवाहाटी), डॉ राजेश मालकर (जयपुर), प्रोफेसर डॉ संजीब कुमार मिश्रा (मेरठ), राहुल कुमार लोहार (नीमच, मध्य प्रदेश), अनुव्रतसेवी प्रोफेसर डॉ. ललिता जोगाड़ (मुंबई), प्रियंका रस्तोगी (बेंगलुरु), डॉ सतीश कुमार मिश्रा (जयपुर), डॉ.रणजीत दास (कोलकाता), मास्टर मनन गोयल (मौर, पंजाब), श्वेता सक्सेना (गुरुग्राम), रितेश दवार ( हरियाणा), मास्टर गीतांश गोयल (मौर, पंजाब), डॉ. रक्षा कुमार राय (नेपाल), डॉ. रोनल्ड डेनियल (बेंगलुरु), मिस प्रीशा अग्रवाला (गुवाहाटी), डॉ। रवि कुमार (मुरादाबाद),डॉ. मीरा बंग (संभाजी नगर, महाराष्ट्र), अभिलाषा शुक्ला (नई दिल्ली),नीतू एस शुक्ला (अमेरिका), अनीता मेज़र(अमेरिका) सहित कई अन्य प्रतिभायें शामिल थीं ।आये हुए सभी मुख्य अतिथियों ने अपने विचार रखे और सभी को और अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर जेसीआई के डा0 दानिश जमाल,डा0 पंकज खटवानी, अनिरूद्ध मित्तल,डा0 एम ए मुर्तजा,डा0 मीरा राजपूत,राजस्थान हेड दीपक जी मौजूद रहे।

Exit mobile version