वीरू दुर्गोत्सव समिति की बैठक संपन्न, केसीएस स्कूल में तपस्वी रूप में विराजेगी मां दुर्गा

कटनी : गणेश विसर्जन होने के साथ ही नवरात्रि (दशहरा ) पर्व धूमधाम एवम भक्ति भाव से मनाने को लेकर हलचल तेज होने लगी है । शहर की बड़ी दुर्गा समितियों की बैठकें होने के साथ ही दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आने लगा है। इसी क्रम में वीरू दुर्गा उत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई। वीरू दुर्गोत्सव समिति की स्थापना का यह 49वा वर्ष है , समिति द्वारा स्थापित केसीएस स्कूल का दुर्गा पंडाल अपने अनूठे कार्यों के लिए पहचाना जाता है । समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा का पंडाल आकर्षक प्रतिमा के साथ झांकी और भव्य साज सज्जा के लिए जाना जाता है ,जो जन आकर्षण का केंद्र रहा है।

विगत दिनों वीरू दुर्गोत्सव समिति की अहम बैठक समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा विचार विमर्श कर इस वर्ष नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा का तपस्वी रूप में भव्य प्रतिमा स्थापित करने और आकर्षक साज सज्जा के साथ झांकी का निर्णय लिया गया। तद उपरांत बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से अयूर ताम्रकार को अध्यक्ष चयनित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर मयंक रजक ,दीपक तपा , यश ताम्रकार , कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध ( कान्हा ) ताम्रकार , उप कोषाध्यक्ष तुषार श्रीवास्तव , सचिव अक्षत ताम्रकार , आयुष तपा , हर्ष ताम्रकार सह सचिव अभय दुबे , कान्हा कुशवाहा, सचिन दुबे, इशांत पहारिया ,सजावट मंत्री पिंटू सौंधियां (पेंटर) ,बल्लू साहू ,अनिल गुप्ता ,विपिन ताम्रकार , भोलू सोनी , अरविंद सुहाने ,बाबा ठाकुर ,गणेश अग्रहरि , पूजा व्यवस्थापक दिनेश तपा , प्रसाद व्यवस्थापक विष्णु पहारिया , प्रचार मंत्री सागर ताम्रकार एवम कार्यकारिणी सदस्य विनय सोनी, लालू ताम्रकार, प्रकाश नामदेव ,लल्लू बर्मन ,हनी ताम्रकार, नन्ना बर्मन सहित संरक्षक मंडल में सुनील जैन, डॉ दिलीप वर्मा , अरुण कन्नौजिया, विपिन गुप्ता, राजेंद्र श्रीवास्तव ,प्रकाश सोनी ,रज्जन रजक ,संजय सोनी, अमर ताम्रकार ,अनिल ताम्रकार इत्यादि मनोनीत किए गए , बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एकमत होकर इस पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने का संकल्प लिया ।

Exit mobile version