HOMEKATNI

VHP बजरंग दल द्वारा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाला गया विशाल शौर्य संचलन

VHP बजरंग दल द्वारा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाला गया विशाल शौर्य संचलन

विश्व हिंदू परिषद VHP बजरंग दल द्वारा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में कटनी नगर में विशाल शौर्य संचलन निकाला गया जिसमें प्रमुख रूप से बजरंग दल के प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक शामिल हुए.

बजरंग दल के संचलन का स्वागत नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई, समाजसेवी बंधु एवम धार्मिक बंधुओ ने पुप्ष वर्षा एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया, फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण के बाद शौर्य संचलन कटनी नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कमानिया गेट लक्ष्मी धर्मशाला में प्रांत संयोजक के उद्वोधन के बाद समापन हुआ.

समापन के उद्वोधन कार्यक्रम में अध्यक्षता कटनी के सीनियर अधिवक्ता डी. आर.रजक ने की एवम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी बॉबी सचदेवा रहे.
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री विनीत तिवारी,बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल दुबे, जिला उपाध्यक्ष अरुण राय,नगर अध्यक्ष आनंद चतुर्वेदी, जिला सह मंत्री मनीष दुबे, जिला संपर्क प्रमुख प्रकाश भौमिया,राहुल तिवारी, रोहित सोनी, दीपक मिश्रा, लक्की सोनी, शुभम शुक्ला, अनिकेत मौर्य, अंशुल बहरे,लवकुश मिश्रा, आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button