कटनी। अभिजीत कुमार रंजन (भापुसे) पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अवैध मादक पदार्थ विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध लगातार सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
घटना का विवरण :- अभिजीत कुमार रंजन (भापुसे) पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देश पर कंट्रोल रूम कटनी द्वारा सूचना प्रसारित की गई कि एक पीले रंग की संदिग्ध गाड़ी है, जिसे मिलने पर चैक करने के उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करना है। सूचना पर डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी एवं श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौबे थाना प्रभारी कुठला तथा उप निरीक्षक नीरज दुबे थाना प्रभारी एनकेजे कटनी द्वारा दिनांक 08 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात्रि में पुलिस स्टॉफ को लेकर गाड़ी की पता-तलाश करते हुये पीले रंग का वाहन दिखने पर पुलिस द्वारा खदेड़ा, तो पीले रंग का वाहन अत्यंत ही तेज गति से भागा, पीछा करने पर पन्ना रोड अमराडांड रोड के नीचे एक पीले रंग की लग्जरी कार एक्सीडेंट की हालत में पड़ी मिली, जिसे चैक किया तो रोड के नीचे कार के सामने दो व्यक्ति एक्सीडेंट से आई चोटों से घायल अवस्था में पड़े हुए थे, मनीष जायसवाल के बगल में ही एक पिस्टल जमीन पर पड़ी थी। वाहन क्षतिग्रस्त स्थिति में था, लग्जरी कार की तलाशी लेने पर पीछे डिग्गी में एक प्लास्टिक की बोरी रखी थी जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।
उक्त दोनो संदिग्ध व्यक्तियों से उनका नाम पता पूंछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम (1) मनीष जायसवाल उर्फ यादव पिता मोहन लाल जायसवाल उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम जरवाही चौकी निवार थाना माधवनगर एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम (2) प्रथम उर्फ अमन राठौर पिता भगवान सिंह राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी मेन मार्केट आदर्श चौक शिव मंदिर के सामने एनकेजे कटनी का होना बताया। उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई, तलाशी पर मनीष जायसवाल उर्फ यादव अपनी कमर में एक देशी पिस्टल 32 बोर की खोसे हुए मिला तथा प्रथम उर्फ अमन राठौर की पेंट की पिछली जेब में तीन जिंदा कारतूस 32 बोर के मिले। दोनों आरोपियों के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा व अवैध हथियारों को विधिवत कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर विधि संगत कार्यवाही की गई है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के संबंध में पूंछतांछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. मनीष जायसवाल उर्फ यादव पिता मोहन लाल जायसवाल उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम जरवाही चौकी निवार थाना माधवनगर जिला कटनी।
2. प्रथम उर्फ अमन राठौर पिता भगवान सिंह राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी मेन मार्केट आदर्श चौक शिवं मंदिर के सामने एनकेजे कटनी।