उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के तेवर तल्ख है। पहाड़ी जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटने से गदेरा उफान पर आ गया, जिससे कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत रही कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। भारी बारिश के चलते देवप्रयाग में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल, एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल की तरफ बढ़ रही है।
#Uttarakhand में मौसम के तेवर तल्ख हैं। पहाडों पर बारिश आफत बन बरस रही है। टिहरी के देवप्रयाग में बादल फटने से गदेरा (बरसाती नाला) उफान पर आ गया, जिससे कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। @JagranNews pic.twitter.com/zDk337QYE0
— amit singh (@Join_AmitSingh) May 11, 2021