VIDEO गुणवत्ता से समझौता नहीं, बच्चों से पहले कलेक्टर ने लिया मध्यान भोजन का स्वाद

गुणवत्ता से समझौता नहीं, बच्चों से पहले कलेक्टर ने लिया मध्यान भोजन का स्वाद

VIDEO Katni 3 दिन पहले जिला कलेक्टर अवि प्रसाद ने शासकीय प्राथमिक शाला कैरिन लाइन कटनी में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन किया था, जिसमें भोजन गुणवत्ता युक्त नहीं पाये जाने पर नगर निगम कटनी क्षेत्र के स्कूलों में भोजन प्रदाय करने वाले समूह के संचालक आदर्श धार्मिक परमार्थिक एवं शैक्षणिक सेवा समिति को नोटिस जारी कर व्यवस्था बनाई थी कि प्रतिदिन मध्यान भोजन का टिफिन पहले कलेक्टर के समक्ष रखा जाएगा और कलेक्टर उसे स्वयं चखेंगे या उनकी अनुपस्थिति में कोई वरिष्ठ अधिकारी चखेंगे।

इसकी शुरुआत आज कलेक्टर द्वारा की गई।
उन्होंने स्वयं टिफिन के भोजन को चख कर देखा।
समूह को चेतावनी दी गयी है कि खाना गुणवत्ता हीन पाए जाने पर अथवा टिफिन के सैंपल और बच्चों को दिए गए भोजन में अंतर पाए जाने पर समूह के विरुद्ध शासन से धोखाधड़ी मानकर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version