VIDEO MP CM Shivraj शिवराज सिंह चौहान बुदनी तहसील के बासगहन में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण नव कुंडीय यज्ञ व राम कथा में शामिल हुए। उन्होंने पद्म विभूषण संत रामभद्राचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ईश्वर को पाने के तीन मार्ग है। एक ज्ञान मार्ग, दूसरा भक्ति मार्ग तथा तीसरा कर्म मार्ग है। उन्होंने कहा कि संत ज्ञान मार्ग से ईश्वर को प्राप्त करते हैं तथा हनुमान जी और मीरा बाई ने भक्ति मार्ग के माध्यम से ईश्वर को प्राप्त किया था।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने पूज्यपाद जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के आग्रह पर भजन 'रामभजन सुखदाई' का गायन किया। इस दौरान कथा सुनने पधारे समस्त श्रद्धालुजनों ने करतल ध्वनि के साथ सीएम श्री चौहान का साथ दिया। pic.twitter.com/R7Ig6y1x7k
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 6, 2022
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने ग्राम बाँसगहन, जिला सीहोर में श्रीलक्ष्मीनारायण नवकुण्डीय महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में शामिल होकर पूज्यपाद जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री चौहान ने कहा कि ईश्वर को ज्ञान,भक्ति और कर्म मार्ग पर चलकर ही पाया जा सकता है। pic.twitter.com/hSE1FiiVTi
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 6, 2022
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सामान्य व्यक्ति कर्म मार्ग से ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिसका जो कर्म है, वह पूरी ईमानदारी से करें। शिक्षक इमानदारी से पढ़ाएं, शासकीय सेवक पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करें, किसान खेतों में मेहनत कर अन्न पैदा करें और व्यापारी पूरी ईमानदारी से व्यापार करें। मुख्यमंत्री चौहान ने संत रामभद्राचार्य महाराज के आग्रह पर भजन भी सुनाए। इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव व प्रभारी मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी उपस्थित थे