VIDEO: लोकतांत्रिक मर्यादा को कांग्रेस ने किया तार तार, प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा पर जानबूझकर बरती गई कोताही: रामरतन पायल

भाजपा नेताओं ने मौन धरना देकर सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

कटनी। लोकतांत्रिक मर्यादा तथा पद का अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति रही है। लोकतांत्रिक मर्यादा तथा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जान खतरे में डालकर पंजाब की कांग्रेस सरकार ने जो पाप किया है उसका फल उसे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिये।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तथा सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब में जानबूझकर की गई सुरक्षा में चूक पर मौन धरना दिया। धरने के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल ने यह विचार व्यक्त किये।

श्री पायल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भंग करने की बात स्वयं महात्मा गांधी जी ने की थी और आज नरेंद्र मोदी जी गांधी जी की इस बात का अनुसरण कर कांग्रेस को अंत की ओर ले जा रहे हैं जिससे लोकतांत्रिक ढंग से कांग्रेस निपट नहीं पा रही तो अब वह प्रधानमंत्री जी को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से सुरक्षा में कोताही का कुत्सित प्रयास कर रही है। श्री पायल ने कहा कि जिसके साथ 130 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद भगवान भोलेनाथ की कृपा हो उसका कोई बाल बांका भी नहीं कर सकता।

वीडियो देखें

 

इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने घण्टाघट में गांधी जी के तैल चित्र समक्ष मौन धरना दिया इसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ता तथा शहर के कई गणमान्य जनों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मोके पर पहुंचे तहसीलदार को सौंपा। भाजपा ने इस कृत्य को देश के लिए एक काला धब्बा निरूपित करते कहा कि सिर्फ भाजपा ही नहीं पूरे देश मे इस घटना को लेकर आक्रोश है।

इस मौके पर श्री रामरतन पायल, श्रीमति अलका जैन,श्री सुरेश सोनी, श्री चमनलाल आनंद, श्री रामचंद्र तिवारी,श्री संतोष शुक्ला, श्री मृदुल द्विवेदी,श्री सूर्यकांत गौतम, श्रीमति भावना सिंह, श्रीमती गीता गुप्ता, श्री दीपक टंडन सोनी, श्री सुनील उपाध्याय, श्रीमति सीमा जैन सोगानी, श्रीमति किरण जैन, श्री डीडी बैनर्जी, श्रीआशीष गुप्ता ,श्री शिवम शर्मा, सुश्री अंकिता तिवारी, श्री अंबरिश वर्मा, श्री यज्ञदत्त पप्पा मिश्रा, श्री अभिषेक ताम्रकार, श्री वागीश आनंद,श्री मनीष दुबे, श्री वीरेंद्र मिश्रा, श्री सत्यनारायण अग्रहरी, श्री आशुतोष शुक्ला, श्री सचिन तिवारी, श्री ललित जायसवाल, डॉ अशोक चौदहा, श्री आशीष गुप्ता, ऋचा गेलानी, केशव मिश्रा, कमलेश चौधरी, सुभद्रा सोनी, शिल्पी सोनी, संगीता जायसवाल, आरती पटेल, सतीश पटैल, अभिषेक शर्मा, शैलेंद्र चनपुरिया, शरद अग्रवाल, देवेंद्र सोनी, बल्ली सोनी, डॉ रमेश सोनी, शिब्बू साहू, मनीष त्रिसोलिया,अनुराग त्रिपाठी, सौरभ दुबे, विष्णुशंकर मिश्रा, दिलराज सिंह, संकल्प अग्रवाल, बारेलाल, अहमद बक्स, आशीष तिवारी, विवेक गुप्ता, सोनू बहरे, मधु अग्रवाल, शांति शर्मा, सौरभ अग्रवाल, शकुंतला सोनी, डॉ सारिका सोनी, जया वैश्य, नीरज चौदहा, नरेश अग्रवाल,के के सरावगी, शैलेश श्रीवास्तव, राधेश्याम शर्मा, अवकाश जायसवाल, संकल्प तिवारी, पारस जैन, जोधाराम जयसिंघानी, दिनेश रजक, विषभर गुप्ता, निमेश कोरी, केके राठौर, बाबी सोनी, हितेश बिलैया, नीरज पोपटानी, हाजी पापा, इमरान फरीदी आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही।

 

भोलेबाबा के समक्ष महामृत्युंजय का जाप

https://fb.watch/ao2CMMuZTc/

भाजपा नेताओं मौन धरने के बाद कटनी के सिद्ध काली मंदिर में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा के समक्ष महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना की तथा कांग्रेस के इस तरह के षड़यंत्र से बचाने की प्रार्थना की।

Exit mobile version