कटनी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी द्वारा शैक्षणिक समस्याओं को लेकर छात्रहित में कटनी महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिषद द्वारा यह मांग की गयी कि जिले भर से आने वाले छात्र छात्राओं को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके इस समस्या के शीघ्र निराकरण हेतु जल्द ही सिटी बस सेवा शुरू की जाए । कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आरटीओ ऑफिस का घेराव कर लायसेंस निःशुल्क करने की मांग की! सौंपे ग्यापन में अभाविप ने मांग की है कि छात्राओं बावत निःशुल्क लायसेंस सुविधा एवं छात्रों को लायसेंस फीस में 50: छूट दी जाए ताकि छात्रों को आवागमन सुलभ हो सके व छात्रों को महाविद्यालय तक निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध हो । कार्यक्रम में परिषद के जिला प्रमुख अमित शर्मा, जिला संयोजक अविनाश गुप्ता जिला सहसंयोजक नवल चतुर्वेदी नगर मंत्री अनुनय शुक्ला, छात्र नेता दिलराज सिंह, अजय माली, प्रियंका शुक्ला, विभा तिवारी, विनायक मिश्रा, कृष्णा तिवारी, आदेश सोनी, अखिल मिश्रा, ऋषभ मिश्रा, यशस्वी त्रिपाठी, सौरभ शुक्ला, कृष्णा मिश्रा, अतिन अग्रवाल, सुजीत जायसवाल, भानु दुबे, राघवेन्द्र
खरे,आर्यन उरमलिया, विपिन गुप्ता, प्रदुम यादव, प्रतीक कन्देले, संकेत जैन, मोहित खूबचंदानी, कुनाल सिंह परिहार, अमन पाण्डेय, शिवम मिश्रा, शुभान अली, अमन गुप्ता, संतोष निषाद जुनैद हुसैन सूरज पटेल अफरोज मोहम्मद, पुष्पेन्द्र सिंह, अरविन्द पटेल, हर्ष लालवानी, नितेश गौतम, अमन ददरहा, सुयश, प्रशांत अग्रवाल, अभिलाष द्विवेदी,साहिल दहिया, राहुल बंसल, संदीप गौतम, वीरेंद्र बर्मन, कुलदीप पटेल नीरज मौर्य, सूरज बंसल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।