VIDEO शराब के नशे में आरक्षक ने थाना प्रभारी से की मारपीट, बुराहनपुर की घटना
VIDEO शराब के नशे में आरक्षक ने थाना प्रभारी से की मारपीट, बुराहनपुर की घटना
MP के बुरहानपुर में शराब के नशे में एक पुलिस आरक्षक राजेश खरे ने लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ मारपीट कर गालियां देने लगा। आरक्षक की इस हरकत के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक वह शराब के नशे में निर्भया वाहन शहर में दौड़ा रहा था। उसने एक कार को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद आरक्षक राजेश खरे को पकड़कर थाने लाया गया था। पुलिस टीआई दिलीप देवड़ा ने उसे थाने से बाहर करने की कोशिश की तो आरक्षक मारपीट कर गालियां देने लगा।
बुरहानपुर में शराब के नशे में एक पुलिस आरक्षक ने थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ मारपीट की pic.twitter.com/NnflXXEDXr
— News24you (@news24you) February 8, 2023
साथ ही इसकी जांच सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव को सौंप दी है। उन्हें दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। पातोंडा पुलिस लाइन में रहने वाला आरक्षक राजेश खरे मंगलवार दोपहर शराब के नशे में पूरे शहर में निर्भया वाहन दौड़ा रहा था। बहादरपुर मार्ग में उसने एक कार से पुलिस का वाहन सटा दिया। कार चालक द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज कराने पर वह पुलिसिया रौब दिखाने लगा। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने आरक्षक को समझाने का प्रयास किया तो वह भड़क गया और सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया