Akshay kumar controversial Ad video : हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वविटर हैंडल से रोड सेफ्टी पर बेस्ड एक ऐड को शेयर भी किया है। इस ऐड वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। ये ऐड मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ऑफ इंडिया (MORTH) ने जारी किया है। लेकिन नितिन गडकरी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस ऐड की जमकर आलोचना हो रही है। जानें आखिर क्या है इसकी वजह…
Video Akshay kumar ad रोड सेफ्टी पर बेस्ड है ये ऐड
बता दें सरकार ने लोगों में 6 एयरबैग्स को लेकर जागरुकता लाने के लिए अक्षय कुमार के साथ एक TVC ऐड जारी किया है। नितिन गडकरी ने अपने ट्वविटर हैंडल से इस ऐड को शेयर करते हुए लिखा- ‘6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।’6 एयरबैग को लेकर जो TVC ऐड बनाया गया है उसमें अक्षय कुमार ट्रैफिक पुलिस वाले की भूमिका में है। ऐड एक लड़की की शादी की विदाई को दिखा रहा है। जिसमें लड़की पिता द्वारा गिफ्ट में दी गई कार के अंदर बैठकर रो रही है। ऐसे में अक्षय कुमार आते हैं और वो पिता को बताते हैं कि इस गाड़ी में 6 एयरबैग नहीं। ऐसे में बेटी रोएगी नहीं तो क्या हंसेगी। इसके बाद पिता उसे 6 एयरबैग वाली गाड़ी गिफ्ट करता है और बेटी हंसने लगती है। ऐड के बीच में ग्राफिक की मदद से 6 एयरबैग की एक्सीडेंट के वक्त अहमियत को भी समझाया गया है।
6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।#राष्ट्रीय_सड़क_सुरक्षा_2022#National_Road_Safety_2022 @akshaykumar pic.twitter.com/5DAuahVIxE
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 9, 2022
Video Akshay kumar ad आखिर क्या दिखा जा रहा है अक्षय की इस ऐड में जिसकी हो रही है आलोचना
अब खबर ये है कि जागरुकता लाने के लिए बनाए गए इस ऐड के वीडियो कंटेंट में दहेज प्रथा के प्रचनलन को बढ़ावा देने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर कई दिग्गज और यूजर्स MORTH की ओर से जारी किए गए वीडियो कंटेंट की कड़ी आलोचना करते हुए नितिन गडकरी पर दहेज प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं। चूंकि ऐड में दिखाया गया है लड़की मायके से 2 एयरबैग वाली गाड़ी ले जा रही है और फिर अक्षय दो नहीं 6 एयरबैग्स वाली गाड़ी लेने के लिए लड़की के पिता पर जोर ड़ालते नजर आ रहे हैं। तो आलोचकों ने इस वीडियो का आंकलन एक बेटी के पिता पर दहेज के दवाब के तौर किया है।
Video Akshay kumar ad कुछ और कंटेंट नहीं मिला ऐड के लिए
अक्षय के इस ऐड को लेकर आलोचकों का कहना है कि इस तरह का ऐड कौन बनाता है। इस ऐड को ‘समस्याग्रस्त’ बताते हुए, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने आश्चर्य जताते हुए लिखा है, ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है जो ‘दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा देते हैं।’ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह एक प्रोब्लमैटिक ऐड है। ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है? क्या सरकार कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है या इस विज्ञापन के माध्यम से दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा दे रही है?’ यही नहीं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा- यह देखकर बहुत खराब लग रहा है कि आखिर भारत सरकार की और से आधिकारिक तौर पर दहेज को बढ़ावा दिया जा रहा है।’
Video Akshay kumar ad यूजर्स ऐसे कर रहे आलोचना
इस ऐड के कंटेंट को ट्रोल कर रहे एक अन्य यूजर ने इस ऐड पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है, ‘इस ऐड ने पूरी तरह से प्लॉट खो दिया। क्या यह ऐसी शादी दिखाई गई है जिसमें दुल्हन को दहेज में 6 एयरबैग बाली कार को ले जाना चाहिए? क्या है? ये सरकारी विज्ञापन इतने बचकाने और गलत कल्पना वाले हैं। वे सुरक्षा के बारे में किसी अन्य तरीके से बात नहीं कर सकते थे? एक और यूजर ने लिखा- ‘केवल भारत में ही सरकार टैक्स पेयर का पैसा एक दहेज जैसे दंडनीय अपराध को बढ़ावा देने वाले ऐड कैंपेन बनाने के लिए खर्च करेगी’