#VijayDiwas: भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे, दिल्ली से ढाका तक आयोजन,

भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे, दिल्ली से ढाका तक आयोजन,

#VijayDiwas: 1971 के युद्ध में 50 साल पहले आज ही के दिन (16 दिसंबर) को पाकिस्तान की सेना ने भारत के सामने घुटने टेके थे। इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। नई दिल्ली से लेकर ढाका तक कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉर मेमोरिलय जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। नीचे देखिए फोटो वीडियो। वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सबसे बड़ी खासियत यह है कि भारत के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है। इस युद्ध के परिणाम स्वरूप एक नए देश बांग्लादेश का उदय हुआ था। 90 हजार से अधिक पाकिस्तानी सैनिक युद्ध बंदी बनाये गए थे।

वीडियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50वें #VijayDiwas के मौके पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया।

वहीं बांग्लादेश में #VictoryDay का राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू होते ही बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद ने ढाका के राष्ट्रीय परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

Exit mobile version