HOMEMADHYAPRADESH

Viral Audio: SDO बोले कलेक्टर अंधे हैं तो हम क्या करें? हो गए सस्पेंड

Viral Audio: SDO बोले कलेक्टर अंधे हैं तो हम क्या करें? हो गए सस्पेंड

Viral Audio: SDO मध्य प्रदेश के सिवनी में बीते दिन एक SDO ने कलेक्टर को बातों ही बातों में अंधा कह दिया ऑडियो वायरल होने के बाद जब विवाद बढ़ा तो आनन फानन SDO को सस्पेंड कर दिया गया।
यहां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पलारी गांव के किसान विजय साहू और जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री राम बघेल की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में यह खूब सुर्खियां बटोर रहा था। इस ऑडियो में किसान विजय साहू अपने खेत में सिंचाई के लिए पानी नहीं आने की समस्या बता रही हैं।
जवाब में एसडीओ श्री बघेल ने यह कहा कि वे चुनाव में व्यस्त हैं, उन्हें अभी फोन नहीं लगाया जाए। कलेक्टर को फोन लगाए जिसने ड्यूटी लगा दिया है, उसकी आंख में नहीं दिख रहा है। कलेक्टर अंधा है तो अब हम क्या करें, जब हम हैं ही नहीं तो तुम्हारी कौन सुनेगा। आपका फोन बार-बार आ रहा है। तुम कलेक्टर को फोन करो।
ऑडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर द्वारा एसडीओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया और फिर उन्हें निलंबित करने के लिए अनुशंसा पत्र कमिश्नर के पास भेजा गया। कलेक्टर की अनुशंसा के आधार पर कमिश्नर ने एसडीओ को निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button