Virat Kohli Big News: चीकू के सन्यास को लेकर बड़ी खबर, इंडियन टीम को विराट के रूप में लग सकता है बड़ा झटका
Virat Kohli Big News: चीकू के सन्यास को लेकर बड़ी खबर, इंडियन टीम को विराट के रूप में लग सकता है बड़ा झटका आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भले ही यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन भारतीय टीम के लिए इसके मायने सबसे अलग होंगे। इस वर्ल्ड कप को पाने के लिए भारतीय टीम एड़ी से चोटी तक जोर लगाती नजर आएगी, जिसमें सभी खिलाड़ी एड़ी से चोटी तक जोर लगाएंगे। इसकी वजह कि इस वर्ल्ड कप के बाद कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी-20 से हमेशा के लिए सन्यास भी ले सकते हैं।
Virat Kohli Big News: चीकू के सन्यास को लेकर बड़ी खबर, इंडियन टीम को विराट के रूप में लग सकता है बड़ा झटका
Read Also: 25 मिनट में होगा 100% चार्ज OPPO A3 Pro Smartphone, 24GB रैम और 256GB का स्टोरेज
आप यह बात पढ़कर चौंक रहे होंगे, लेकिन सौ फीसदी सच है। भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और रनों की मशीन के नाम से शुमार विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है। उनके लिए यह वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है। माना जा रहा है कि इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली टी-20 से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस बात पर आधिकारिक रूप से उन्होंने कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया की खबरों में ऐसा बड़ा दावा किया जा रहा है।
Virat Kohli may take a surprising decision
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के पू्र्व कप्तान व दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाने वाले विराट कोहली सन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 35 वर्षीय विराट कोहली काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हैं, जो वनडे और टेस्ट में लगातार खेलते रहेंगे। चर्चा है कि इस टूर्नामेंट के बाद वे सबसे छोटे प्रारूप से सन्यास लेंगे।
Virat Kohli Big News: चीकू के सन्यास को लेकर बड़ी खबर, इंडियन टीम को विराट के रूप में लग सकता है बड़ा झटका
अगर ऐसा हुआ तो फिर भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके की तरह होगा। उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी लेगा, यह कहना मुश्किल है। वैसे शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी टी-20 में रनों की मशीन ही माने जाते हैं। वैसे अभी विराट कोहली ने सन्यास से जुड़े सवाल पर कहीं कुछ नहीं कहा है। मीडिया में इस तरह की बातें खूब की जाती हैं।
Virat Kohli’s performance in T-20
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली ने टी-20 में शानदार प्रदर्श किया है। उन्होंने 117 मैचों में 4037रन बनाए। उनका एक पारी में अधिकतम स्कोर बिना आउट हुए 122 रन है। 37 अर्धशतक और एक शतक भी उनके नाम है। इतना ही नहीं टी-20 में उनके नाम 361 चौके और 117 छक्के जड़ रखे हैं।