HOMEKATNIMADHYAPRADESH

गरबा आयोजकों को अनुमति देने से पहले धार्मिक मापदंडों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करे: विश्व हिंदू परिषद

कटनी। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने नवरात्रि में सनातनी धर्म के खिलाफ गतिविधियों पर नजर रख उन पर रोक लगाने की मांग की है।शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।गरबा आयोजकों को अनुमति देने से धार्मिक मापदंडों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने की मांग की है । ज्ञापन में कहा गया है की गरबा में आयोजक के बाउंसर उचित व्यवहार करें। नशा कर गरबा पंडाल में प्रवेश न करने दें। गरबा में युवतियां व महिलाएं मर्यादित परिधान में आएं। साउंड सिस्टम गैर हिन्दू का न हो। गरबा पंडाल में परिवार को ही प्रवेश दें। । बिना पहचान पत्र प्रवेश न दिया जाए।

विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री राहुल दुबे ने बताया कि नवरात्रि के समय जो गरबा का आयोजित किया जा रहा हैं इनमें जो आयोजन समितियांँ है उनमें गैर हिन्दू धर्म के लोग भी शामिल है जिनका हिन्दू धर्म एवं नवरात्रिउत्सव को दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है लेकिन गरबा आयोजन करा रहें जो कि बहुतही संवेदनशील विषय है।

गरबा पण्डलों के अंदर देखने को मिलता है कि किसी भी प्रकार से कोईव्यक्ति का पारम्पारिक ड्रेस कोड एवं अन्य कोई भी दूसरी सुरक्षा व्यवस्था नहीं है जोकि किसी बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है जिसके लिए विश्व हिन्दू परिषद् सम्पूर्णविषय को संवेदनशीलता से प्रशासन के सामने प्रस्तुत कर रही है कि गरबा पाण्डलों मेंजो भी अनियमितता महिलाओं के आयोजन में होती है उन पर ध्यान देते इनकाआयोजन सावधानी पूर्वक कराने एवं पुलिस व्यवस्था के सरंक्षण में प्रत्येक गरबाआयोजन किये जावे। एवं भारतीय सांस्कृतिक के आधार पर भी आयोजन किया जावे।गरबा पाण्डलों पर विशेष दिश निर्देश के साथ ही आयोजन संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाए।

Related Articles

Back to top button