voter id link to aadhar card: चुनाव आयोग का अहम फैसला, आधार कार्ड से लिंक होगा वोटर आईडी
चुनाव आयोग ने अहम फैसला लेते हुए वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान शुरु करने का फैसला लिया है। चुनाव आयोग की यह मुहिम एक अगस्त से शुरू होने जा रही है। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के की जाएगी। चुनाव आयोग ने बताया कि इसका मकसद मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना है। साथ ही इससे ये भी पता चलेगा कि उसका नाम दो क्षेत्रों या एक ही इलाके के मतदाता सूची में दो बार तो नहीं जुड़ा है। इसके अलावा इससे कोरोना संक्रमण रोकने में भी मदद मिलेगी। इससे तुरंत पता चल जाएगा कि मतदानकर्मी या मतदाता ने वैक्सीन की पूरी डोज ली है या नहीं।
Now Voter ID cards to be linked to Aadhaar card with a view to establish identity of electors & authentication of entries in electoral roll & to identify registration of name of the same person in more than one constituency or more than once in same constituency: CEO Maharashtra pic.twitter.com/04qrDk1wXB
— ANI (@ANI) July 25, 2022
आसान है प्रक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Officer) मकरंद देशपांडे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इसे लिंक करने की प्रक्रिया काफी सरल होगी। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो 11 डॉक्यूमेंट्स को विकल्प के तौर पर रखा गया है। इसके अलावा पहले 1 जनवरी को 18 साल पूरा होने पर ही किसी को मतदान के लिए एलिजिबल माना जाता था लेकिन अब हर क्वार्टर पर मतदाता एलिजिबल माना जाएगा। यानी साल में 4 बार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से जोड़ने की मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।