Weather Forecast Update: फिर से बदला मौसम, मध्यप्रदेश में 11 अक्तूबर को हल्की से भारी बारिश होने के आसार
Weather Forecast Update: फिर से बदला मौसम, मध्यप्रदेश में 11 अक्तूबर को हल्की से भारी बारिश होने के आसार
Weather Forecast Update बिन मौसम बरसात ने लोगों की चिंता बढ़ा दी । खासकर किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। बारिश के चलते टेम्परेचर में गिरावट आई है । जिससे हल्की ठंड महसूस हो रही है। दिल्ली-NCR में अभी भी बारिश हो रही है और यह अगले 24 घंटे तक जारी रहने की संभावना है।
9 अक्तूबर को बारिश के आसार
राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में नौ अक्तूबर को बारिश के आसार हैं जबकि मध्यप्रदेश में 11 अक्तूबर को हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं। पहाड़ी राज्यों के अलावा यूपी, बिहार, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भी तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है।
दिल्ली-एनसीआर में ठंड
बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री बना हुआ है।
यूपी-उत्तराखंड में 3 दिनों तक बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है।
मुंबई में बारिश चालू है
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। आज सुबह सायन क्षेत्र से दृश्य।