HOME

Weather Today Live Updates: आफत बरसा रहा लौटता मानसून, इन राज्यों में अलर्ट जारी

Weather Today Live updates :  मानसून जाते-जाते दिल्ली-एनसीआर को जमकर भिगो रहा है। सामान्य तौर पर सितंबर में 108.5 मिमी बारिश होती है और अभी तक 58.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, गुजरात, ओडिशा और तेलंगाना के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है। आइए जानते हैं देश के अन्य हिस्सों में क्या है बारिश का हाल…

लाइव अपडेट

09:23 AM, 23-SEP-2022

राजस्थान में इन जिलों में अति बारिश के आसार

राजस्थान में विदाई से पहले मानसून प्रदेश को तरबतर करने में लगा हुआ है। पश्चिमी राजस्थान में बारिश की रफ्तार धीमी है, लेकिन पूर्वी राजस्थान में झमाझम बारिश का असर बना हुआ है। शुक्रवार सुबह भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां भी सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। साथ ही रिमझिम फुहारें मौसम का मिजाज बदलने के साथ प्रदेशवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रही हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है, इस लो-प्रेशर सिस्टम का असर राजस्थान में आज भी बना रहेगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के कई जिलों में आज तेज बारिश के आसार हैं। जयपुर, अजमेर ,झुंझुनू, सीकर, टोंक, अलवर, दौसा, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़ और चूरू जिले व आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

08:59 AM, 23-SEP-2022

कुशियार नदी उफान पर, गौरिहार-सरवई मार्ग पर आवागमन बंद

छतरपुर जिले के गौरिहार तहसील अंतर्गत गौरिहार-सरवई मार्ग पर कुशियार नदी के उफान पर होने की वजह से आवागमन अवरूद्ध हो गया है। पानी नदी के रिपटे के ऊपर से जा रहा है, जिसकी वजह से गौरिहार-सरवई मार्ग अवरूद्ध है और सैकड़ों लोग परेशान हैं।

08:31 AM, 23-SEP-2022

बिहार में येलो अलर्ट

बिहार में भी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बिहार के 11 जिलों में बारिश के आसार हैं। पटना, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई और बांका में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

08:23 AM, 23-SEP-2022

गुरुग्राम में बारिश के बाद सड़कें डूबीं

गुरुग्राम में लगातार बारिश के बाद भीषण जलजमाव

Weather Today Live Updates: आफत बरसा रहा लौटता मानसून, इन राज्यों में अलर्ट जारी

07:59 AM, 23-SEP-2022

कल इन राज्यों में बारिश की संभावना

देश में 24 सितंबर को उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा 25 सितंबर को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व सिक्किम में बारिश के आसार हैं।
07:56 AM, 23-SEP-2022

10 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, असम, मेघालय, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में 23 व 24 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।
07:43 AM, 23-SEP-2022

पूर्वी राजस्थान में तीन से चार दिनों तक भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी व ओडिशा के तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बना है, जिसके आने वाले 24 से घंटों में उड़ीसा व उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढने की संभावना है। इसके प्रभाव से आगामी चार पांच दिन पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
07:32 AM, 23-SEP-2022

नोएडा-गाजियाबाद में आठवीं तक स्कूल बंद

नोएडा और गाजियाबाद में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए शुक्रवार को कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने गुरुवार देर शाम यह सूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने भारी बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिले में सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा आठ तक के सभी विद्यार्थियों का अवकाश घोषित कर दिया है। अधिसूचना में प्रधानाचार्यों और अध्यापकों से अभिभावकों और विद्यार्थियों को सूचना देने का निर्देश दिया गया है।
07:14 AM, 23-SEP-2022

मध्यप्रदेश के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश के सतना, रीवा, बालाघाट, सिवनी, देवास, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा, राजगढ़, गुना, शाजापुर, श्योपुर कलां, दतिया के मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
06:51 AM, 23-SEP-2022

बारिश से दिल्ली-एनसीआर में घटा प्रदूषण

लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण धो दिया है। बीते 24 घंटे में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक साफ से लेकर संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है। गाजियाबाद की हवा 49 एक्यूआई के साथ सबसे साफ दर्ज की गई है। वहीं, दिल्ली, फरीदाबाद और नोएडा की हवा 66 एक्यूआई के साथ संतोषजनक श्रेणी में रही। वायु मानक एजेंसी सफर इंडिया का पूर्वानुमान है कि बारिश की वजह से अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता बिगड़ने की संभावना नहीं है।
06:36 AM, 23-SEP-2022

मध्यप्रदेश में यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के इंदौर और छिंदवाड़ा जबलपुर में घने काले बादल छाए रह सकते हैं। इनके अलावा राजधानी भोपाल और गुना, राजगढ़ के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं सागर, सतना, ग्वालियर में सामान्य बादल छाए रह सकते हैं।
06:21 AM, 23-SEP-2022

छत्तीसगढ़ का ऐसा रहेगा हाल

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी काले बादल छाए रहने की संभावना जताई है। जबकि दंतेवाड़ा और पेंड्रा में सामान्य बादल छाए रहेंगे। अंबिकापुर में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं।
05:50 AM, 23-SEP-2022

गुजरात में छाये रहेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे। विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पोरबंदर, अहमदाबाद में घने काले बादल छाएंगे। जबकि सूरत, वड़ोदरा और आसपास के इलाकों में सामान्य बादल छाए रहने की संभावना है।
05:37 AM, 23-SEP-2022

पूर्वी राजस्थान में 24 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 से 26 सितंबर तक और पूर्वी राजस्थान में 24 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
05:29 AM, 23-SEP-2022

अलीगढ़ : जलभराव के कारण 24 सितंबर तक स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ। बारिश की वजह से डीएम ने दो दिन यानी 23-24 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

05:19 AM, 23-SEP-2022

तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा और तेलंगाना में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
05:16 AM, 23-SEP-2022

बारिश की वजह से लुढ़का अधिकतम पारा

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश की वजह से बृहस्पतिवार को दिन का पारा लुढ़क कर सामान्य से सात कम 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक 21.4 व ढाई बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक 9.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। हवा में नमी का स्तर 87 से 100 फीसदी तक दर्ज किया गया। दिल्ली में अभी तक 410 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य तौर पर करीब 625.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जाती है।
04:51 AM, 23-SEP-2022

Weather Today Live: आफत बरसा रहा लौटता मानसून, इन राज्यों में अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 5.6 मिमी बारिश हुई व देर शाम तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान 31.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार रात से ही बारिश हो रही है। हालांकि शुक्रवार सुबह होते-होते बारिश ने अपना मिजाज बदल लिया और रुक-रुककर हो रही है।

Related Articles

Back to top button