HOMEMADHYAPRADESH

Weather Updates India अगले दो दिनों तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अनुमान

Weather Updates India अगले दो दिनों तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अनुमान

Weather Updates India देश के उत्तरी और मध्य भारत में अगले 2 दिनों तक जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को बताया कि अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। IMD के बयान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। साथ ही अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कुछ अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों तक यही स्थिति रहेगी।

मौसम विभाग के बयान के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा और 16-17 जनवरी को जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है। इसकी वजह ये है कि 18 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। वहीं, एक और पश्चिमी विक्षोभ के 21 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।IMD ने 16 जनवरी को तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली गिरने की संभावना के साथ अलग-अलग गरज के साथ छींटे पड़ने की भी भविष्यवाणी की है। वहीं 19 और 20 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button