WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द तारीख के हिसाब से पुराने मैसेज देखने का ऑप्शन मिलेगा। इंस्टेंट मैसेजिंग एप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetalnfo ने नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। WhatsApp के इस फीचर का नाम ‘सर्च मैसेज बाय डेट’ (Search Messages by date) है। हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। बीते दिनों WhatsApp के लिंक्ड डिवाइस से खुद को मैसेज भेजने के फीचर की जानकारी सामने आई थी।
ऐसे काम करेगा फीचर
WABetalnfo के अनुसार WhatsApp इस फीचर पर काम कर रही है। सर्च मैसेज बाय डेट फीचर जल्द ही रोलऑउट किया जा सकता है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स डेट के हिसाब से पुराने मैसेज देख पाएंगे। यूजर्स को इस फीचर में सर्च सेक्शन में कैलेंडर आइकन मिलेगा। इस आइकन पर टैप करके तारीख के हिसाब से मैसेज देख सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो लंबी चैट हिस्ट्री से परेशान रहते हैं। इस फीचर से ग्रुप चैट हिस्ट्री देखने में भी मदद मिलेगी।
खुद को मैसेज भेज सकेंगे
हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि WhatsApp लिंक्ड डिवाइस से खुद को मैसेज भेजने के फीचर पर वर्क कर रहा है। इस फीचर में यूजर्स लिंक किए गए डिवाइस के बीच खुद को मैसेज सेंड कर सकेंगे। इससे आईओएस और एंड्रॉयड के लिए मल्टी डिवाइस सपोर्ट के तौर पर लाया जा सकता है। बता दें इस साल WhatsApp ने मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर रोलऑउट किया था। इस फीचर से एक ही WhatsApp अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।