राष्ट्रीय

WhatsApp के वो गुप्त फीचर, जो बदल देंगे चैटिंग करने का अंदाज, जानें कैसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली।WhatsApp के वो गुप्त फीचर, जो बदल देंगे चैटिंग करने का अंदाज, जानें कैसे करें इस्तेमाल WhatsApp के फीचर्स के बारे में सभी लोग जानते हैं, लेकिन इसके प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे फीचर भी मौजूद हैं, जिनके बारे में बहुत कम यूजर्स को जानकारी है। आज हम आपको यहां व्हाट्सएप के कुछ गुप्त फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएंगे। आइए जानते हैं व्हाट्सएप के गुप्त फीचर के बारे में विस्तार से…

प्रोफाइल पिक्चर को करें हाइड

अगर आपने WhatsApp प्रोफाइल फोटो को हाइड नहीं किया है, तो कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड कर सकता है। इससे बचने के लिए WhatsApp में प्रोफाइल हाइड फीचर दिया गया है। ऐसे में यूजर को प्रोफाइल पिक को हाइड कर देना चाहिए। इससे आपकी प्रोफाइल फोटो को केवल वही लोग देख सकें जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल हैं।

WhatsApp Settings के Account ऑप्शन में जाएं।
इसके बाद Privacy पर क्लिक करना होगा।
जहां Profile photo का विकल्प दिखाई देगा।
इसमें आपको तीन ऑप्शन Everyone, My Contacts, और Nobody दिए गए हैं।
My Contacts ऑप्शन के क्लिक करने से आपकी फोटो सिर्फ कॉन्टैक्ट के लोगों को दिखाई देगी।
ब्लू टिक को करें टर्न ऑफ

ब्लू टिक मार्क से सामने वाले व्यक्ति को मालूम चल जाता है कि उसने आपके मैसेज को देखा है या नहीं। लेकिन जब सामने वाले व्यक्ति के मैसेज को आप देखकर इग्नोर कर देते हैं, तो यही ब्लू टिक आपके लिए मुसीबत बन जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि ब्लू टिक को ऑफ कर दें।

WhatsApp Settings के Account ऑप्शन में जाएं।
जहां आपको Privacy में Read Receipts का ऑपशन दिखेगा।
इस Read Receipts ऑप्शन को बंद करना होगा।

ऑटो डाउनलोड को करें टर्न ऑफ

WhatsApp पर आने वाली फोटो और वीडियो को अपने आप डाउनलोड होने से रोकने के लिए एक खास फीचर दिया गया है, जिसे टर्न ऑफ करने पर यूजर इंटरनेट डेटा की बचत कर सकते हैं।

WhatsApp के Settings ऑप्शन को ओपन करें।
इसके बाद Storage and Data ऑप्शन में जाना होगा।
यहां Media Auto-Download का विकल्प दिखाई देगा।
जहां से मोबाइल डेटा और वाई-फाई दोनों के लिए ऑटो डाउनलोडिंग बंद करनी होगी।

Related Articles

Back to top button