whatsapp web यूजर्स की टेंशन खत्म, फोन में इंटरनेट ना होने पर भी भेज पाएंगे WhatsApp मैसेज,

whatsapp web, WhatsApp Multi Device Support: एक-दूसरे से जुड़े रहने का बेहतरीन माध्यम है।

whatsapp web, WhatsApp Multi Device Support: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक-दूसरे से जुड़े रहने का बेहतरीन माध्यम है। चैट करना हो या फिर फोटो-वीडियो, लोकेशन या फिर दस्तावेज भेजना व्हाट्सऐप हर तरह के काम कर लेता है। बड़ी संख्या में यूजर्स WhatsApp Android और iOS में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे थे, बता दें कि इस फीचर को कंपनी ने उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।

whatsapp web, WhatsApp Multi Device Support का फायदा
इस फीचर के तहत यूजर्स अपने फोन को इंटरनेट से कनेक्ट किए बिना ही सेकेंडरी डिवाइस पर अपने WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। इतना ही नहीं, यूजर्स एक साथ चार डिवाइसेज से अपने अकाउंट को कनेक्ट कर पाएंगे।

whatsapp web इस फीचर का लाभ तब उठाया जा सकेगा जब आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट न हो और आपको WhatsApp से मैसेज भेजने या रिसीव करने हो। बता दें कि अगर ऐप WhatsApp को डेस्कटॉप या मैक पर एक्सेस करते हैं तो अपडेट आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा।

whatsapp web, WhatsApp Multi Device Support यूजर्स को अपने इंस्टेंट मैसेजिंग व्हाट्सऐप अकाउंट को एक सेकेंडरी डिवाइस – जैसे पीसी, लैपटॉप या फेसबुक पोर्टल से कनेक्ट करने की अनुमति देता है। विशेष रूप से जब सेकेंडरी डिवाइस का उपयोग कर चैट की जाती है तो यह फीचर उस चैट पर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को ऐनेबल करता है।

इसका मतलब है यह है कि न तो व्हाट्सऐप और न ही कोई थर्ड पार्टी कनेक्टेड पीसी पर आपके द्वारा भेजे या प्राप्त किए गए मैसेजेज को पढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप अपने WhatsApp अकाउंट को सेकेंडरी डिवाइस से कैसे लिंक करें

whatsapp web, सेकेंडरी डिवाइस से ऐसे करें लिंक
नीचे दिए गए स्टेप्स को शुरू करने से पहले यह समझना भी बेहद जरूरी हो जाता है कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर का लाभ उठाने के लिए और अपने WhatsApp अकाउंट को सेकेंडरी डिवाइस से लिंक करने के लिए आपके पास WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना बेहद आवश्यक है।

Exit mobile version