कटनी। विजयराघवगढ़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा के अमृतलाल कोल निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके साथ ही एक बार पुनः बीजेपी की रणनीति के आगे कांग्रेस चित्त दिखी। भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। यह विचार जिलाध्यक्ष भाजपा दीपक सोनी टण्डन ने पार्षद उप चुनाव में शानदार जीत पर सभी को बधाई देते व्यक्त किये।
भारतीय जनता पार्टी ने आज विजयराघवगढ़ नगर परिषद में वार्ड क्रमांक 13 के उप चुनाव में बाजी मारते हुए इस वार्ड से निर्विरोध जीत का परचम लहराया। नगर परिषद विजयराघवगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 में आज पार्षद पद के लिए उपचुनाव हेतु नामांकन की अंतिम तिथि थी। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से अमृत लाल कोल का इकलौता नामांकन फॉर्म जमा हुआ था।
एक मात्र नामांकन फॉर्म होने के कारण अमृतलाल कोल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। एक बार फिर संगठन एवं स्थानीय विधायक संजय पाठक की रणनीति के आगे विपक्ष चारों खाने चित्त नजर आया।
भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन नें विजयी अमृतलाल कोल को बधाई देते हुए इसे जिले में संगठन की बड़ी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के रूप में श्री अमृतलाल कोल के सामने कांग्रेस ने मैदान छोड़ दिया। यह विजय भाजपा नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष तथा सांसद वीडी शर्मा, स्थानीय ऊर्जावान विधायक संजय सत्येंद्र पाठक तथा भाजपा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों के प्रति जनता का स्नेह है। जनता अब यह समझ चुकी है कि गांव गरीब किसान महिला युवा दलित आदिवासियों के हित मे सोचने वाला एक मात्र संगठन भारतीय जनता पार्टी है। विजयराघवगढ़ के इस उप चुनाव से पार्टी के प्रति जनता के इस विश्वास की कसौटी पर विजयी प्रत्याशी तथा समस्त जनप्रतिनिधि खरे उतरेंगे। नगर परिषद के साथ वार्ड क्रमांक 13 में विकास दोगुनी गति से आगे बढ़ेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, प्रभारी संजय साहू, विधायक संजय पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पांडे, धीरेन्द्र सिंह विजयराघवगढ़ विधानसभा के समस्त मंडलों के अध्यक्षगण ने वार्ड क्रमांक 13 की जनता का आभार व्यक्त किया है।
Related Articles
-
ज़िले के लिए झुकेही में आई रैक से मिली 850 मीट्रिक टन डीएपी, -
दद्दा धाम झिंझरी मे आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर आयोजित -
ग्राम पंचायतों से लेकर जिला मुख्यालय तक आयोजित हुई जनसुनवाई -
राष्ट्रीय एकता दिवस: रन फॉर यूनिटी का किया गया आयोजन -
पैसे के लेनदेन के विवाद में मारपीट पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, दो आरोपी भेजे गए जेल -
सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में बेहतर कार्य करने वाले टीम कटनी के अधिकारियों को कलेक्टर ने दी शाबाशी, लचर प्रदर्शन वाले नौ अधिकारियों से स्पटीकरण तलब करने के दिए निर्देश -
कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी ने किया दीवाली दिल से – आओ मिलकर खुशियां बांटे कार्यक्रम का आयोजन, जरूरतमंदों को बांटी सामग्री