पंडित सत्येंद्र पाठक मेमोरियल ट्रस्ट की पहल से श्रीकृष्ण वृद्धाश्रम में लगा 25 किलोवाट का सौर सिस्टम
कटनी। पंडित सत्येंद्र पाठक मेमोरियल ट्रस्ट की पहल से श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम में 25 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया गया है, जिससे वृद्ध आश्रम, मंदिर, समाधि स्थल की रोशनी से जगमगा जाएंगे और साथ ही बिजली बिल में हजारो रुपये की बचत होगी।
इस सोलर सिस्टम के लगने से न केवल वृद्ध आश्रम को रोशनी मिलेगी, साथ ही पर्यावरण को भी बचाने में मदद मिलेगी। श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम समिति ने पंडित सत्येंद्र पाठक मेमोरियल ट्रस्ट और गुरु भाई संजय सत्येंद्र पाठक का आभार व्यक्त किया है।
समिति द्वारा बचत हुए पैसों का इस्तेमाल अन्य सेवा गतिविधियों में किया जाएगा, जिससे समाज के लोगों को और भी अधिक लाभ मिलेगा। इस अवसर पर परमपिता परमेश्वर, परम पूज्य गुरुदेव पं. देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की कृपा को याद किया गया और उनके आशीर्वाद से इस सोलर सिस्टम को लगाने का काम पूरा हुआ है।
यह एक अनूठी पहल है, जिससे न केवल वृद्ध आश्रम को लाभ मिलेगा, बल्कि पर्यावरण को भी बचाने में मदद मिलेगी।