महिलाओं को डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण का दिया जा रहा प्रशिक्षण
कटनी। मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी द्वारा ग्राम पंचायत खंडवारा विकासखंड ढीमरखेड़ा में स्व सहायता समूह की 35 महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 10 दिन का डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण का प्रशिक्षण संस्था के संचालक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक एवं अनुपम पांडे के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच रविंद्र सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में पशुपालन से लाभ एवं प्रशिक्षण में पढ़ाई जाने वाले विषयों तथा परीक्षा की जानकारी दी गई गाय भैंसों की नस्ल दुग्ध उत्पादन कृत्रिम गर्भाधान गाय भैंसों में होने वाले विभिन्न रोग उनका नियंत्रण टीकाकरण एवं संतुलित पशु आहार की जानकारी तथा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में संस्था के कर्मचारी अरुण नामदेव एवं पंचायत सचिव धनेंद्र मिश्रा तथा जहांन सिंह तथा महिलाएं उपस्थित रही।