HOMEMADHYAPRADESH

Women u19 World Cup भोपाल की बेटी सौम्‍या तिवारी के विजयी रन से वर्ल्डकप जीता भारत

Women u19 World Cup भोपाल की बेटी सौम्‍या तिवारी के विजयी रन से वर्ल्डकप जीता भारत

Women u19 World Cup भोपाल की बेटी सौम्‍या तिवारी के विजयी रन से वर्ल्डकप भारत जीत गया। यही नहीं 2 विकेट गिरने के बाद सौम्या ने बेहद संभल कर खेला।

भोपाल की बेटी सौम्‍या तिवारी ने इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कर लिया है। सौम्‍या ने अंडर 19 विश्‍वकप के फाइनल में विजयी रन बनाकर भारत को खिताब दिलाया। जब सौम्‍या ने विजयी रन बनाया तो उसकेे माता पिता ने टीवी पर फूलों की वर्षा कर अपने बेटी का विजयी तिलक किया। सौम्‍या के पिता मनीष तिवारी ने बताया कि हमारा परिवार पूरे समय तक सांसे रोककर सौम्‍या का कारनामा देखा। मनीष तिवारी ने कहा कि हमारी बेटी ने हमारे साथ ही प्रदेश और देश का नाम रोशन कर दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सिर्फ 68 रन ही बना सकी थी। जवाब में भारत ने तीन विकेट खाेकर 69 रन बनाकर सात विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। इसमें सौम्‍या तिवारी ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली। इसमें उसके तीन चौके शामिल थे।

सौम्‍या तिवारी भोपाल की पहली महिला खिलाड़ी है, जो अंडर 19 विश्‍व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित कर रही है। मोहनीश ने वर्ष 2000, अजितेज अर्गल ने 2008 व राहुल बाथम ने 2016 में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया है। अजितेज अर्गल 2008 में विराट कोहली की कप्‍तानी में विश्‍वकप जीतने वाली टीम का हिस्‍सा था।

Related Articles

Back to top button