HOMEKATNIMADHYAPRADESH

एड्स जागरूकता व सायबर सुरक्षा पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर की कक्षाओं में सर्वांगीण विकास हेतु नियमित कार्यशालाओं का होना सार्थक पहल

रीठी। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित समाजकार्य में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम BSW एवं MSW के छात्र/छात्राओं ने प्रत्येक रविवार को संचालित होने वाली कक्षाओं में कक्षा संचालन के साथ साथ आज रीठी अध्ययन केंद्र में सर्वप्रथम सामुहिक परिचर्चा में प्रेरणा गीत के साथ प्रारंभ किया एवं छात्र/छात्राओं ने अपने अपने सेक्टर के परामर्शदाता को असाइनमेंट तैयार कर चेक कराया। इसमे पश्चात एक ग्राम, एक काम के लिए सभी ने आगामी दिनों में प्रयोगशाला ग्राम में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान परामर्शदाताओं के साथ मिलकर किया जाएगा। इसके पश्चात नियमित कक्षाओं का संचालन किया गया।

अंतिम सत्र में आज एड्स दिवस के अवसर पर परामर्शदाताओं द्वारा अपने अपने विचार एड्स जागरूकता व बचाव हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना व बचाव एवं सुरक्षा पर चर्चा की। इसके उपरांत जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत सभी परामर्शदाताओं ने अपने अपने विचार रखे जिसमें गोवर्धन रजक द्वारा पॉस्को एक्ट पर विस्तार से चर्चा की, वहीं अरुण तिवारी द्वारा घरेलू हिंसा एवं शरद यादव ने कन्याभ्रूण हत्या पर चर्चा की। इसके पश्चात रूपा बर्मन ने घरेलू हिंसा के साथ बल विवाह पर विचार रखे एवं शिवानी गुप्ता द्वारा नारी सम्मान व नारी के मानसिक तनाव जैसे मुद्दे पर चर्चा की।

इसी क्रम में MSW के छात्र/छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया जिसमें मीना चक्रवर्ती द्वारा मध्यप्रदेश शासन के द्वारा चलाये जा रहे E-KYC में अनिवार्य सहभागिता व सहयोग हेतु लोगों को प्रेरित करने की बात कही जिससे सभी को योजनाओं में संपूर्ण लाभ मिल सके। इसके बाद महेश बर्मन द्वारा घरेलू हिंसा व सायबर सुरक्षा पर जयंती चक्रवर्ती ने सभी को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके उपरांत अंत मे सभी को आगामी कक्षा में अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजन हेतु सभी को सूचना दी गई। अंत मे जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु सभी शपथ दिलाई गई। अवसर पर समस्त परामर्शदाता एवं समाजसेवी श्री बिंजन श्रीवास की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button