HOMEखेलराष्ट्रीय

World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

World Athletics Championships विश्व हैल्थ चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है. चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. इससे पहले भारत के लिये विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. उन्होंने आगे लिखा, भारतीय खेलों के लिये यह खास पल. आगामी टूर्नामेंटों के लिये नीरज को शुभकामना.

कई केंद्रीय मंत्रियों ने जीत पर जताई खुशी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्व चैम्पियनशिप में शानदार रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने कहा शानदार उपलब्धि जो भारतीय खेलों को आगे ले जायेगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सूबेदार नीरज चोपड़ा की अप्रतिम सफलता पर भारत हर्षित है. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. उनकी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से बेहतरीन नतीजे निकल रहे हैं. हमें उन पर गर्व है. कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा नीरज चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर फिर इतिहास रचा है. वह विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष और अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे भारतीय एथलीट बन गए.

Related Articles

Back to top button