कटनी के योगेश सोनी बने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के संयुक्त सचिव, प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में हुये विजयी

कटनी। गत दिवस मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय में संपन्न हुये चुनाव में कटनी के युवा अधिवक्ता योगेश सोनी ने प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में विजय हासिल करके कटनी ज़िले को गौरांवित किया है । कटनी के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के स्वर्गीय विनोद सोनी ( गुन्नू सोनी) जी के सुपुत्र योगेश सोनी की प्रारंभिक शिक्षा कटनी के सेक्रेड हार्ट स्कूल स्कूल से हुई । शुरू से मेधावी छात्र रहे योगेश फिर आगे की पढ़ाई के लिए पुणे के वाडिया कॉलेज एवं देश के सबसे प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज इण्डियन लॉ सोसाइटी (ILS पुणे ) से विधि की पढ़ाई में स्नातक हुए ।

लॉ की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात वर्ष 2010 से योगेश ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को अपनी कर्म भूमि के लिये चुना और वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त का चैम्बर जॉइन किया और इसके बाद कभी पीछे मुड कर नहीं देखा ।
कहावत है कि इंसान अपनी मेहनत से इंसान हर वह मुक़ाम हासिल कर लेता है जिसकी वह कामना करता है और युवा अधिवक्ता योगेश सोनी ने वह कर दिखाया।

मात्र 38 साल की उम्र योगेश ने ना केवल कई बड़े केस जीत कर हाई कोर्ट अपनी क़ाबिलियत का लोहा मनवाया और अब उच्च न्यायालय में संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचित होकर कटनी को गौरवान्वित किया है ।

Exit mobile version