बेहतरी कीमत मे मार्केट मे पेश हुई Hero Xoom 110 Combat एडिशन देख कर आप भी रह जाएंगे दंग

बेहतरी कीमत मे मार्केट मे पेश हुई Hero Xoom 110 Combat एडिशन देख कर आप भी रह जाएंगे दंग

बेहतरी कीमत मे मार्केट मे पेश हुई Hero Xoom 110 Combat एडिशन देख कर आप भी रह जाएंगे दंगअगर आप नई स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए अच्छी खबर है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्कूटर जूम 110 के कॉम्बैट एडिशन को बाजार में उतारा है। इस स्कूटर को 80,967 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। बाजार में पहले से मौजूद इसके टॉप-एंड ZX वेरिएंट से यह नया मॉडल 1,000 रुपये मंहगा है।

Also read: –Monsoon Update : लो भैया बहुत मानसून के इंतजार मे थे लो आ गया मानसून देखे कितने दूर है आपसे मानसून

बेहतरी कीमत मे मार्केट मे पेश हुई Hero Xoom 110 Combat एडिशन देख कर आप भी रह जाएंगे दंग

कंपनी की स्कूटर हीरो जूम 110 कॉम्बैट एडिशन (Hero Xoom 110 Combat Edition) में आपको नए मैट शैडो ग्रे कलर स्कीम मिलता है। जो काफी आकर्षक लगता है। कंपनी ने इसके बॉडी पर स्पोर्टी नियॉन येलो और डार्क ग्रे ग्राफिक्स दिए हैं। जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। कंपनी की माने तो इसमें यह पेंट स्कीम फाइटर जेट से इंस्पायर्ड होकर लगाया गया है

Also read: –19वी सदी का फ़ोन 21 वी सदी में नए अवतार में Nokia Magic Max

बेहतरी कीमत मे मार्केट मे पेश हुई Hero Xoom 110 Combat एडिशन देख कर आप भी रह जाएंगे दंग

कंपनी ने हीरो जूम 110 कॉम्बैट एडिशन (Hero Xoom 110 Combat Edition) के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें आपको पहले वाला 109.110.9cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। जो एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इस स्कूटर का इंजन 8.05PS का अधिकतम पावर और 8.70Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें आरामदायक राइड के लिए आपको टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलता है। वहीं ब्रेकिंग के लिए 190mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक मिलता है।

Also read: –भारत के इतिहास का सबसे पतला फोन VIVO ने किया लॉन्च फीचर्स ऐसे जो आपको फोन का दीवाना बना दे

हीरो जूम 110 कॉम्बैट एडिशन (Hero Xoom 110 Combat Edition) को कंपनी ने काफी आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है। हालांकि इसमें आपको ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। इसके फ़ीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध कराती है। जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें LED हेडलाइट, कॉर्नरिंग लैंप, LED टेललाइट, USB चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं

 

Exit mobile version