कटनी। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज बहोरीबंद में संकल्प समूह के युवाओं ने दिल्ली नवाचार विद्यालय जाकर छात्र छात्राओं के बीच तिरंगे के बारे में जागरूकता अभियान चलाया इस कड़ी में सभी बच्चो को समूह की ओर से तिरंगा प्रदान किया गया ताकि वे घर में जाकर तिरंगा लहराए और सेल्फी लगाकर इस अभियान में शामिल हो ।
समूह के सदस्यों द्वारा तिरंगे के महत्व के बारे में और इस तिरंगे के लिए स्वतंत्रता संग्राम सनानियो ने जो अपना बलिदान दिया उससे भी अवगत कराया गया । इस कड़ी में बच्चो के तिरंगे को लेकर कुछ सामान्य प्रश्नों के उत्तरों से छात्र छात्राओं का संशय भी दूर किया गया । बच्चो के साथ साथ विद्यालय प्रशासन ने संकल्प समूह का आभार व्यक्त किया ।
समूह की तरफ से बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय पांडे जी एवं जिला कलेक्टर श्री दिलीप यादव जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया , की उनकी अपील पर पूरे क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान से लोग जुड़कर देश के इस महापर्व में शामिल हो रहे है ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय डायरेक्टर संजय जैन , प्रबंधक राजकमल सैनी जी मनीष नामदेव जी एवं संपूर्ण स्टाफ एवं संकल्प समूह की ओर से संस्कार जैन , संस्कार बाजपेई , अनिरुद्ध तिवारी , लकी सोनी , की उपस्थिति रही ।